Ekta Singh

Add To collaction

प्रेम जाल

नम्रता रुकमणी पब्लिक स्कूल में एंटर करती है। सबसे पहले वह प्रिंसिपल रूम में जाती है।
मिसेज शर्मा( प्रिंसिपल)-हेलो नम्रता प्लीज बैठिए।
देखिए नम्रता आपको रिसेप्शन, अकाउंट का काम संभालना है। सैलेरी, स्कूल फीस, और स्कूल का विज्ञापन आदि का भी काम करना है। इस काम में आपकी हेल्प करने के लिए  रितु मैम भी हैं।

नम्रता-ओके मैम नो प्रॉब्लम मैं सभी काम अच्छे से कर लूंगी।

मिसेज शर्मा(प्रिंसिपल)-नम्रता आप अपना काम देख लीजिए।ऑल द बेस्ट

नम्रता-थैंक्यू मैम

नम्रता रिसेप्शन पर जाकर अपना काम संभाल लेती है।

स्कूल से निकालते हुए तीन बज जाते हैं।
फिर वह रिक्शा लेकर घट पहुंचती
है।

ऐसे ही सिलसिला चलता रहता है।

12 दिसम्बर नम्रता का जन्मदिन भी आ गया।
आज नम्रता बहुत उत्साहित थी क्यूंकि आज वह दीपक से मिलने वाली थी।
हैप्पी बर्थ डे दीदी
हैप्पी बर्थ डे बेटा
शेरी,मम्मी और पापा ने उसको मुबारक बाद दी।
अच्छा मम्मी आज में देर से आऊंगी दोस्तों को पार्टी देनी है।

सबको बाय कहती हुई निकल जाती है।

आज नम्रता बहुत सुन्दर लग रही थी।पीले रंग के सलवार सूट में कयामत ढा रही थी।गोरा रंग ,लंबे
बाल,आँखों में काजल,मोरनी सी चाल ग़ज़ब लग रहीं थीं।
आज तो स्कूल में भी सब उसकी खूबसूरती की प्रसंसा किए बिना नहीं रह पा रहे थे।लेकिन वह तो दीपक के ख्यालो में थी।

आज तो नम्रता का स्कूल में काम करने का मन ही नहीं था। बार -बार वह समय दिखने में ही लगी रही।
ऋतु-क्या बात है? नम्रता मैम किसका इंतजार है आज तो आपका मन कहीं और है।
(नम्रता झेप जाती है जैसे कि उसकी चोरी पकडी गई हो। धीरे से चेहरे के भाव ठीक करती है।
नहीं! नहीं !ऐसी कोई बात नहीं दरअसल आज मेरे घर किसी ने आना है ।

ऋतु शांत हो जाती है।
दोनों अपने काम में लग जाती है।

3 बजते ही नम्रता निकल लेती है।

स्कूल से वो रिक्शा ले लेती है।कुछ दूरी पर ही हैलमेट पहने दीपक हाथ दिखाता है।

रिक्शा को वही रोक उसको पैसे देकर आज पहली बार दीपक की बाइक पर बैठ रही थी।

दीपक उसको विश करने लगता है।उसको कहता है कि थोड़ा पास हो कर बैठे।नम्रता की दिल की धड़कन बहुत चल रही थी।

थोड़ी ही देर में बाइक हवाओ से बात करने लगती है। कुछ ही देर में दोनों एक रेस्टोरेंट के आगे रुक जाते है।
***********************************
आज नम्रता दीपक से क्या बात करेगी?
दीपक कैसे मनाऐगा नम्रता का जन्मदिन?
जानने के लिए पढते रहे।

















   24
5 Comments

वानी

02-Jun-2023 04:21 PM

Agla bhag kab Tak ayega

Reply

shahil khan

10-Apr-2023 09:40 PM

nice

Reply